यहां महीने की सैलरी में आएगा सिर्फ दूध, लाखों में होती है कटिंग
यहां महीने की सैलरी में आएगा सिर्फ दूध , लाखों में होती है कटिंग | वेनेजुएला बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है और देश की अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह से गड़बड़ा गई है. इसे दुनिया के इतिहास की अहम घटनाओं में से एक माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि यहां महंगाई में 10 लाख गुना की बढ़ोतरी होने जा रही है. आइए जानते हैं आर्थिक संकट से गुजर रहे वेनेजुएला की हालत कैसी है कभी दक्षिण अमेरिका के सबसे अमीर देशों में से एक माने जाने वाले वेनेजुएला में मंहगाई की वजह से कीमत इतनी बढ़ गई है कि लोग वहां महीने की सैलरी से सिर्फ एक बार के लिए दूध ब्रैड आदि खरीद सकते हैं. जबकि छोटे से सामान के लिए लोगों को बोरे में भरकर पैसे ले जाने पड़ रहे हैं इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (आईएमएफ) का अनुमान है कि इस साल के आखिरी तक इस देश की महंगाई 10 लाख फीसदी तक बढ़ जाएगी. जिसके बाद यहां की महंगाई भी कई गुना बढ़ जाएगी. कई रिपोर्ट के अनुसार , इस भविष्यवाणी के बाद ही राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ऐलान है किया कि देश की बोलिवर मुद्रा में 1 लाख कीमत वाले नोट से पांच शून्य को हटाया जाएगा. इसकी कीमत 1 बोलिवर जितनी हो ...